जमुई, जुलाई 11 -- झाझा । नगर संवाददाता झाझा बस स्टैंड चौक पर गुरुवार को 45 मिनट तक लगे जाम से राहगीर और वाहन चालक परेशान रहे। यह चौक नगर क्षेत्र के व्यस्ततम स्थानों में जाना जाता है। यहां पर सरकारी बस स्टैंड के अलावे निजी स्टैंड ऑटो ट्रैक्टर स्टैंड के नाम से जानते हैं, इस स्टैंड चौक पर भीषण जाम की स्थिति बने रहने पर लोग यहां की यातायात व्यवस्था पर प्रश्न उठाते देखे गए। जाम के कारण जहां छोटे-बड़े वाहन सड़क पर फंसे रहे, वहीं राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों की पीड़ा को बढ़ाने का प्रकृति भी कर रही थी नजर आई जब लगातार हो रही रिमझिम वर्षा के चलते लोगों की मुश्किलें और बढ़ी। बाइक सवार मजबूरी में जाम में भीगते रहे। आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन भी जाम में फंसे रहे। लोगों का कहना था कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पर नियंत्रण की जरूरत है। यहां...