जमुई, अप्रैल 17 -- झाझा-बटिया रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य शीघ्र होगा चालू : अभिलाषा। झाझा-बटिया रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य शीघ्र होगा चालू : अभिलाषा। मुख्य सचिव ने केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। जमुई। कार्यालय संवाददाता मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्र सरकार अंतर्गत उत्तरी एवं दक्षिणी बिहार की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और वांछित निर्देश दिए। डीएम अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ से सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया और देय निर्देशों को आत्मसात किया। डीएम ने समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि जमुई जिला में विकास की गंगा बह रही है। विभागीय पदस्थ आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि समय-सीमा के भीतर योजनाओं को...