छपरा, जुलाई 29 -- छपरा, हमारे संवाददाता। श्रावणी मेला में श्रद्धालु यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए झाझा-पटना-पाटलिपुत्र-छपरा के रास्ते आसनसोल और गोरखपुर के मध्य गाड़ी सं. 03527/03528 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन शुरू होगा । यह स्पेशल आसनसोल से 10 अगस्त तक प्रतिदिन व गोरखपुर से 11 अगस्त, तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । गाड़ी सं. 03527 आसनसोल-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल प्रतिदिन आसनसोल से 21.00 बजे प्रस्थान कर पटना व पाटलिपुत्र होते दिघवारा, 05.49 बजे पहुंचेगी। वहां से बड़ा गोपाल होकर 6.55 बजे छपरा व 08.00 बजे सीवान पहुंचेगी। ट्रेन 10.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । वापसी यात्रा में, गाड़ी सं. 03528 गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी स्पेशल गोरखपुर से 13.45 बजे प्...