जमुई, नवम्बर 18 -- अलीगज । निज संवाददाता दशकों बीत गए क्षेत्र के लोगों को रेल का सपना सपना बनकर रह गया। इस बार बजट में नवादा-झाझा-लक्ष्मीपुर तक 137 किलोमीटर रेलखंड का निर्माण के लिए 620 करोड़ राशि की स्वीकृति मिली। इसलिए लोगों मे खुशी है। वर्तमान समय में पूरा देश रेल नेटवर्क से जुड़ गया। जहां रेल सेवा पूर्व से है उसका विस्तारीकरण किया गया, जहां नही है वहां नए रेल पटरी बिछाने का काम चल रहा है। लेकिन दक्षिणी बिहार के दक्षिणी क्षेत्र में जमुई-नवादा जिले के कई प्रखंड अब भी रेल सेवा से जुड़ने की आशा दिल में संयोजे बैठे है। कई वार सर्वे हुआ कई जगह को चिन्हित किया गया, लेकिन 14 वर्ष बीतने के बाबजूद इस नए रेल खंड पर निर्माण का कार्य शुरू नही हुआ। इससे अब क्षेत्र वासियों की आशा धूमिल होती जा रही है। तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने वर्ष 2008-0...