जमुई, सितम्बर 12 -- झाझा । नगर संवाददाता झाझा के एक नंबर सर्किल क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं में एलएसडी अर्थात लंपी स्किन डिजीज से किसान परेशान हैं। बीमार हो रहे पशु किसानों के लिए आर्थिक बोझ भी बढ़ा रहे हैं। इसी को देखते हुए फैसला में शिविर लगा कर पशुओं में एलएसडी की जांच कर उनका इलाज किया गया। ग्रामीण पशुपालकों को पशु स्वास्थ्य एवं देखभाल संबंधी जानकारी दी गई। बताया गया कि लम्पी स्किन डिजीज मवेशियों की एक घातक वायरल बीमारी है जो त्वचा पर गांठें बनने के साथ बुखार, लार और आंखों से पानी आने जैसे लक्षण पैदा करती है। यह पॉक्सवायरस (मुख्य रूप से कैप्रीपॉक्स) के कारण होता है और मच्छरों, मक्खियों, जूं और दूषित पानी/चारे के माध्यम से फैलता है। इस बीमारी से पशुओं का भारी नुकसान होता है। प्रभावी नियंत्रण के लिए टीकाकरण और कीट नियंत्रण सबस...