जमुई, जून 22 -- झाझा । नगर संवाददाता झाझा नगर के खलासी मोहल्ला से होकर प्रखंड क्षेत्र के गिद्धको होते हुए झाझा प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाले रास्ते में पड़ने वाले रेलवे पुल के नीचे से गजरा किसी हरक्यूलिन टास्क से कम नहीं। लोग यह सोचकर इस रास्ते से गुजरते हैं की झाझा के एक नंबर सर्किल क्षेत्र के अलावे लक्ष्मीपुर बौंसी बांका भागलपुर समेत अन्य प्रखंडों एवं शहरों को जाने के लिए इस मार्ग का शॉर्टकट के रूप में उपयोग किया जाता है। परंतु यह शॉर्टकट उस समय कष्टदाई हो जाता है जब जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है और तब खुद को अथवा प्रशासन को कोसने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचता।रेलवे पुल के पास काफी समय के लिए जाम लग जाने से समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस जाम के लिए वाहन चालक भी कम जिम्मेवार नहीं होते।नगर अवस्थित झाझा के खलासी मोहल्ला...