जमुई, नवम्बर 10 -- जमुई।कार्यालय संवाददाता जिले में 11 नवंबर को वोटिंग के लिए इस बार कांटे की टक्कर दिख रही है। सबसे कड़ा मुकाबला झाझा व चकाई विधानसभा सीट पर देखने को मिल रहा है। ये दोनों विधानसभा सीट ऐसे हैं जहां जीत का अंतर काफी कम रहा था। इसमें चकाई में तो लगभग 200 के अंतर से हार जीत हुई थी वहीं झाझा में यह अंतर 1600 वोट के करीब था। अब जबकि प्रचार का शोर थम गया है। जमुई में आधा दर्जन से अधिक ऐसे बूथ हैं जहां अपने इलाके में पहली बार मतदान होगा। इस इलाके का बूथ पहले दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया जाता था। इस बार उन सभी गांवों में भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें कुछ बुथ जमुई विधानसभा क्षेत्र के हैं तो कुछ बूथ झाझा विधानसभा क्षेत्र के हैं। झाझा के 100 से अधिक बूथ ऐसे थे जहां जद यू और राजद को लगभग बराबर वोट मिले थे जबकि 90 से अधिक ऐसे बूथ हैं ज...