जमुई, सितम्बर 11 -- झाझा, नगर संवाददाता झाझा के सरकारी विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा बुधवार से प्रारंभ हो गई। कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं के लिए आयोजित हो रही है विभाग ने पूरी तैयारी की है। अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर शिक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं। कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग कृत संकल्पित जरूर है परंतु बच्चों का दुर्भाग्य यह है कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले मात्र 60% छात्र-छात्राओं को ही विद्यालय में पुस्तके मिल पाई हैं। यह आंकड़ा कोई झाझा अथवा जमुई जिले का है ऐसा नहीं उसको लेकर काफी हाय तौबा भी मची थी सरकार की मशीनरी ने इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया था परंतु ऐसा हो ना सका इस वजह से छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों में भी असंतोष की भावना घर कर गई है। जानकारी अनुसार 40 प्रतिशत बच्चों को आ...