भागलपुर, सितम्बर 12 -- झाझा, नगर संवाददाता । इंस्पायर अवार्ड के प्रति उदासीनता को लेकर प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा जमुई के डीपीओ नितेश कुमार ने तत्काल प्रभाव से वेतन स्थगित कर स्पष्टीकरण मांगा है। जिले के विभिन्न प्रखंडों के साथ-साथ झाझा के 96 विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों एवं विद्यालय प्रधानों से कारण पृक्षा के तहत चयनित विद्यार्थियों के मॉडल / प्रोजेक्ट को EMIAS ईएमआईएएस पोर्टल पर अपलोड नहीं किए जाने को अत्यंत ही खेदजनक बताया है। इंस्पायर अवार्ड एवं मानक कार्यक्रम अंतर्गत कक्षा 6 से 12 के पांच-पांच बच्चों के नवाचार को ईएमआईएएस पोर्टल पर अपलोड करना था। बिहार शिक्षा परियोजना, जमुई कार्यालय पत्रांक 1173 दिनांक 10/9/25 के तहत जमुई जिले के मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों को इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्र...