जमुई, जुलाई 14 -- झाझा,निज संवाददाता। नगर के बोड़वा बस स्टैंड के मुसाफिरों को अब पेयजल के लिए यत्र-तत्र भटकना नहीं पड़ेगा। उक्त स्टैंड पर आने वाले मुसाफिरों व वाहन कर्मियों की परेशानी का संज्ञान लेते हुए झाझा नप प्रशासन द्वारा उन तबकों की सुविधा के लिए स्टैंड पर ही न केवल पेयजल का संसाधन सुलभ कराया गया है। अपितु मुसाफिरों को ठंडा एवं शुद्ध पानी नसीब हो,इसके लिए आरओ वाटर फ्रीजर लगाया गया है। रविवार को नप के मुख्य पार्षद संजय कु.यादव,उप मु.पा बिपिन कुमार व समाजसेवी राजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उक्त सुविधा का लोकार्पण किया। मौके पर बिट्टू राम,विकास शर्मा आदि वार्ड पार्षदों के अलावा पूर्व जिप पवन राम,मुन्ना यादव,मंटू गुप्ता,पिंकू बर्णवाल आदि समेत कई लोग एवं वाहन कर्मी आदि भी मौजूद थे। मौके पर मु.पा ने बताया कि व...