जमुई, जून 2 -- झाझा, नगर संवाददाता झाझा थानाक्षेत्र के चितोचक बोसबगान के निकट कुदुस नहर के पास एक युवक का नग्न अवस्था मे जला हुआ क्षत विक्षत अवस्था मे शव मिला। रविवार को चरवाहे के द्वारा ब्लास्ट देखे जाने पर उसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई। नाम नहीं छापे जाने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग डर से पुलिस को इसकी सूचना नहीं दिए क्योंकि कहीं गवाही में नाम नहीं आ जाए। पुलिस को सूचना के बाद देर शाम झाझा के थाना अध्यक्ष संजय कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और सारी स्थिति का मुआयना किया। क्षत विक्षत हाल में पड़े शव को देखकर ग्रामीण भी हैरान दिखे। एसएचओ संजय कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लिया और स्थानीय लोगों से भी शव की शिनाख्त को लेकर पूछताछ की लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी। हालांकि दो दिन पूर्व छोटी ...