जमुई, अप्रैल 6 -- झाझा । निज संवाददाता झाझा नगर के स्व.शिवनंदन झा पथ स्थित कलघर के हनुमान मंदिर का भी भव्य सजा है दरबार। दशकों से चले आ रहे सिलसिले को कायम रखते हुए आयोजक मंडली इस साल भी रामनवमी के उत्सव को भव्य व व्यापक पैमाने पर मनाने की तैयारी में जुटी है। बता दें कि यहां विराजमान पवनपुत्र में गहरी आस्था रखने वाले कई महिला-पुरूष हनुमान भक्त खास इनके दर्शन-पूजन को झारखंड व प.बंगाल तक से झाझा पहुंचा करते हैं। बुुजुर्ग सीताराम पोद्दार एवं पवन उर्फ चंदू बंका ने बताया कि कलघर के हनुमान की पूजा का इतिहास छह दशक से भी अधिक पुराना है। बीते करीब 63 सालों से हर रामनवमी के पावन अवसर यहां न केवल दिन भर विभिन्न तरह की पूजा व धार्मिक अनुष्ठान आहूत होते दिखे हैं। अपितु,अनुष्ठानों के संपन्न होने के बाद फिर शाम को होने वाले प्रभु बजरंगबली के महाप्रसाद ...