जमुई, जून 3 -- झाझा, नगर संवाददाता झाझा के एमडीएम के प्रखंड साधन सेवी को मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय ने चयन मुक्त किया है। बिहार सरकार शिक्षा विभाग मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय ने निदेशक मध्याह्न भोजन योजना बिहार पटना विनायक मिश्र ने अपने कार्यालय आदेश संख्या म०मो०/को०- 206/2011-1316 पटना/दिनांक 30/05/ 25 के तहत मध्यान्ह भोजन योजना अर्थात प्रधानमंत्री पोषण योजना के प्रखंड साधन सेवी संतोष कुमार के विरूद्ध प्राप्त गंभीर शिकायत पत्र के आलोक में निदेशानुसार, प्रभारी सहायक निदेशक, मध्यान्ह भोजन योजना, बिहार के द्वारा दिनांक 16.05.2025 को मामले की जाँच की गई। निर्गत आदेश में चर्चा है कि " जाँच में यह पाया गया कि संतोष कुमार के द्वारा प्रखंड के विद्यालयों का मेकर एवं चेकर का आईडी पासवर्ड स्वंय के पास रखे हुए हैं तथा अपने नजदीकी व्यक्ति के नाम स...