भागलपुर, अगस्त 7 -- झाझा,निज संवाददाता। झाझा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) का तबादला हो जाने की खबर है। खास या रोचक यह कि इस पद से राजेश कुमार जा रहे हैं,तो उनके बदले दूसरे राजेश कुमार आ रहे हैं। सुयोग यह भी कि आने और जाने वाले दोनों ही राजेश कुमार बिहार पुलिस सेवा के 2018 के एक ही बैच के बताए जाते हैं। इस संबंध में गुरुवार को राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी 26 डीएसपी/ एसडीपीओ के स्थानांतरण संबंधी सामने आई सूची के अनुसार वर्तमान में सूबे के पटना स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में डीएसपी के पद पर पदस्थापित राजेश कुमार झाझा पुलिस सबडिवीजन के नए मुखिया होंगे। जबकि झाझा के मौजूदा एसडीपीओ राजेश कुमार तिरहुत प्रमंडल के मुजफ्फरपुर रेल के डीएसपी होंगे। ध्यान रहे कि श्री कुमार का कुछ दिनों पूर्व भी तबादला आदेश जारी हुआ किंतु फिर उक्त आदे...