भागलपुर, अप्रैल 26 -- झाझा । निज संवाददाता जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को झाझा के तमाम थोक व खुदरा दवा दुकानदार भी सड़कों पर उतरे। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले उतरे दवा व्यवसायियों ने जोरदार कैंडल सह आक्रोश मार्च निकाल घटना को ले अपना जबरदस्त विरोध दर्ज करवाया। मार्च की अगुवाई खुद संघ की झाझा शाखा के अध्यक्ष सुरेश यादव कर रहे थे। मामला सरकार या व्यापार का नहीं देश का था,इसलिए केमिस्ट,ड्रगिस्ट संघ के तत्वाधान व संघ अध्यक्ष सुरेश यादव की अगुवाई में निकले उक्त आक्रोश मार्च में झाझा भी पूरी तरह एकजुट दिखा। मार्च में दवा व्यवसायियों के अलावा अन्य विभिन्न संगठनों के लोग, खुदरा व्यवसायी व जनप्रतिनिधि आदि भी खासी बड़ी संख्या में शामिल दिखे। हाथों में मशाल व कैंडल लिए निकला व्यवसायियों समेत अन्य...