जमुई, अप्रैल 25 -- झाझा । निज संवाददाता जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के बर्बर व कायराना हमले में देश के निर्दोष नागरिकों की मौत पर पूरे देश के साथ-साथ नगर परिषद के पहरूओं समेत तमाम झाझावासियों में भी गुस्से का बेतहाशा उबाल देखा जा रहा है। इसके साथ ही,पर्यटन के दौरान प्राण गंवाने वाले देश के उन सपूतों को सभी ओर व सभी छोर पर श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी जारी है। इसी कड़ी में गुरूवार को स्थानीय नगर परिषद के पहरूओं ने भी पहलगाम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले सपूतों को बड़ी शिद्दत व श्रद्धा से याद किया। झाझा के नगर परिषद कार्यालय के सभागार में श्रद्धांजलि का एक व्यापक कार्यक्रम आहूत किया गया था। नप के मुख्य पार्षद संजय कु.यादव की अगुवाई में परवान चढ़े उक्त कार्यक्रम में उप मु.पा बिपीन कुमार एवं समाजसेवी राजीव कुमार उर्फ गुड्डू या...