जमुई, मई 1 -- झाझा । निज संवाददाता आईसीएसई मान्यता प्राप्त झाझा की इकलौती स्कूल संत जोसफ हाई स्कूल ने लगातार इस साल भी सौ फीसदी रिजल्ट का आगाज करते हुए अपनी प्रतिष्ठा के झंडे को बुलंद रखा है। बुधवार को सामने आए आईसीएसई दसवीं के रिजल्ट में स्कूल के सभी 156 परीक्षार्थी बोर्ड की बाधा पार कर लेने में कामयाब हुए दिखे हैं। 90 प्लस मार्क्स की कामयाबी का परचम फहराने वाले होनहारों में 95 फीसद के साथ सरकारी स्कूल के शिक्षक दंपत्ति सरोज कुमार-देवंती कुमारी का लाल आदित्य कुमार जहां स्कूल टॉपर रहा। वहीं व्यवसायी संतोष कुमार-राखी बर्णवाल की बिटिया अबनी बर्णवाल 94.3 फीसद के साथ सेकेंड टॉपर तथा व्यवसायी राजेश कुमार-रश्मि कुमारी की लाडली वैष्णवी 94 फीसद के साथ थर्ड टॉपर रही। 92.3 फीसद के साथ व्यवसायी अजय छापड़िया-बबिता देवी का होनहार लाल अमय तथा हाई स्कूल ...