जमुई, जून 22 -- झाझा । निज संवाददाता गुजरे सालों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए इस बार भी रेल प्रशासन द्वारा झाझा के रेलकर्मियों को योग में पारंगत करने के नजरिए से एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के विशिष्ट दिन के मद्देनजर स्थानीय मेमू कारशेड एवं केंद्रीय विद्यालय के प्रांगण में आहूत योग शिविरों में रेलकर्मियों के साथ-साथ उनके परिजनों ने भी शिरकत की थी। जबकि इन्हें योग के विभिन्न आसनों की शिक्षा-दीक्षा देने को योग गुरू आचार्य नरेंद्र मौजूद थे। खास रेलकर्मियों व उनके परिजनों को योग में पारंगत करने को झाझा पहुंची प्रशिक्षकों की टीम ने मेमू शेड में सीनि.डीईई संजीव कुमार की अगुवाई में जुटे शेड कर्मियों तथा उधर केवि में जुटे एसएम रविकांत माथुरी व टीआई रवि कु.गुप्ता आदि समेत रेल के अन्य तमाम स्थानीय विभ...