जमुई, जुलाई 21 -- झाझा, नि.सं. लगभग लगातार होती बारिश ने इधर झाझा स्थित रेलवे तालाबों का भी जलस्तर काफी बढ़ा दिया है। तालाबों के बढ़े जलस्तर ने सीधे तौर पर रेलवे तालाबों के आसपास वाले मोहल्ले के लोगों की भी चिंता बढ़ा दी है। ध्यान रहे कि चंद वर्षों पूर्व उक्त तालाबों का पानी मोहल्लों में प्रवेश कर गया था जिससे उनके बीच हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। ऐसे में इस पुरानी कहावत कि 'दूध का जला छाछ भी फूंक कर पीता है के सदृश तालाबों में पानी बढ़ते ही मोहल्लेवासी इसकी बावत फिक्रमंद हो उठते हैं। मोहल्लेवासियों की उक्त चिंता से डीआरएम को अवगत कराने तथा इसका समाधा कराने के सवाल पर डीआरएम ने संबंधित अधिकारी को इसे देख लेने का निर्देश दे देने का भरोसा दिया। इधर,इस बावत रेलवे कार्य विभाग के एसएसई ओमप्रकाश से कहे जाने पर उन्होंने बताा कि पानी निकासी हे...