जमुई, दिसम्बर 5 -- झाझा । निज संवाददाता झाझा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (रेफरल अस्पताल) परिसर में यदि अगलगी की कोई दुर्भाग्यपूण सूरत सामने आ जाए तो उससे निपटने को अस्पताल के पास अग्निशमन के मानक के अनुरूप पर्याप्त संसाधन सुलभ नहीं हैं। यह कहना था शुक्रवार को फायर ऑडिट को अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे जमुई के अग्निशमन पदाधिकारी अनुप कु.शर्मा का। हद यह भी कि अस्पताल के पास जो छोटे वाले अग्निशामक यंत्र उपलब्ध हैं,उन्हें संचालित (ऑपरेट) करने की भी किसी स्वास्थ्यकर्मी को नहीं है। पूछे जाने पर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदा.(एमओआईसी) डॉ.अरूण कुमार ने साफगोई से इस तथ्य को स्वीकारते हुए बताया कि रघु नामक एक आउटसोर्स सेवा का कर्मी को ही इसका कुछ ज्ञान है। बताया गया कि अस्पताल के पास महज आठ अदद एबीसी (पोर्टेबल अग्निशामक यंत्र) ही सुलभ हैं ज...