जमुई, जनवरी 31 -- झाझा । निज संवाददाता गुरूवार को झाझा रेलनगरी जश्न में डूबी नजर आई। और.....जश्न के मूड में नजर आ रहे थे रेल के अधिकारी से ले तमाम कर्मी तक। बता दें कि विगत में पूर्व में पूर्व रेलवे और वर्त्तमान में पूर्व मध्य रेलवे की छतरी तले तथा कभी दिनापुर और अब दानापुर के नाम से विकास के कुलांचे भरता दानापुर रेल डिवीजन सौ साल का हो चूका है। अपनी सौ साल की आयु के दौरान इस डिवीजन ने कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं। बहरहाल,उम्र की सेंचुरी लगा लेने के उपलक्ष्य में गुरूवार को झाझा रेलनगरी में मार्च पास्ट निकाला गया। शताब्दी समारोह कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी के बतौर मुकर्रर स्थानीय मेमू कारशेड के सीनि.डीईई संजीव कुमार की अगुवाई में झाझा स्थित रेल के सभी विभागों के अधिकारियों से ले कर्मी तक राष्ट्रीय तिरंगे के अलावा भारतीय रेल एवं आरपीएफ के झंडे ...