देहरादून, अक्टूबर 6 -- देहरादून। पवित्र कोजागरी लक्ष्मी पूजा का आयोजन सोमवार को जलवायु टावर्स झाझरा में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ किया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि और कल्याण की कामना की। पूजा का आरंभ आरती एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। पूरा वातावरण दिव्यता और सकारात्मक ऊर्जा से भर गया। फूलों और पारंपरिक सजावट से सुसज्जित मां लक्ष्मी की प्रतिमा श्रद्धा का केंद्र बनी रही। भक्तों ने मां को पुष्प, मिठाई और भोग अर्पित कर आशीर्वाद मांगा। समारोह में मृगेन्द्र चौधरी, चंदना मित्रा, अरुप चक्रवर्ती, सुधीर जैन, तनुप्रिया चौधरी, देबज्योति, विनय काण्डपाल, सौमित्रा जना, अमित दास, संदीप नंदी, रीमा चक्रवर्ती, तापस गोस्वामी, डोलोन घोष, ऋतुपर्णा चौधरी, रेनू काण्डपाल, कल्याणी, शिवानी, पामेला, पूजा, सुतोप...