विकासनगर, जून 22 -- झाझरा और आसपास के क्षेत्र के लोग लो वोल्टेज और अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्या से परेशान हैं। वोल्टेज के कम होने से लोगों के घर में लगे टीवी, फ्रिज, कूलर काम नहीं कर रहे हैं। उमस भरी गर्मी में लोगों को बिना पंखे के ही घर के अंदर रहना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के नेतृत्व में यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने प्रेमनगर स्थित विद्युत वितरण खंड कार्यालय पहुंचे लोगों ने बताया कि भीषण गर्मी के इस दौर में लो वोल्टेज की समस्या ने आम जनता, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और मरीजों का जीवन दूभर कर दिया है। बीते तीन वर्षों से झाझरा, श्रीरामपुरम और श्रीराम कॉलोनी में यह समस्या बनी हुई है लेकिन अभी तक समाधान नहीं निकला है। लोगों ने बताया कि कम वोल्ट...