रामगढ़, जून 26 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भुरकुंडा शाखा कमेटी का पुनर्गठन हुआ। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के हजारीबाग जिलाध्यक्ष सह यूनियन के सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्रीय सचिव संजीव बेदिया उपस्थित थे। संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों का उत्साह बढ़ाते हुए संजीव बेदिया ने कहा कि झाकोमयू नीति और सिद्धांत पर चलने वाली एकमात्र यूनियन है। इसकी साख को बरकरार रखना हम सबों की जिम्मेवारी है। संजीव बेदिया ने कहा कि यूनियन को और सशक्त करने के लिए शाखा का पुनर्गठन निहायत ही जरूरी है। इससे समिति में नई ऊर्जा का संचार होता है, जो मजदूर हीत में बेहद जरूरी है। आगे सम्मेलन में भुरकुंडा शाखा कमेटी का पुनर्गठन हुआ। इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष वासुदेव उरांव, उपाध्यक्ष संजय राम,...