धनबाद, अगस्त 15 -- अलकडीहा। झाकोमयू एवं झारखंड युवा मोर्चा की ओर से चांदकुइयां मोड़ कार्यालय में गुरुवार को संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। मुख्य अतिथि झामुमो नेता एवं आंदोलनकारी युद्धेश्वर सिंह ने दिशोम गुरु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। सभा में मुख्य रूप से झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के हराधन रजवार, उमाशंकर चौहान, प्रभाष सिंह, कन्हाई सिंह, हीरालाल गोराई, हाराधन मोदक, विजय सिंह, कृष्णा सिंह आदि लोगों ने भी गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। अन्य ट्रेड यूनियनों से बबीता शर्मा, संतोष मोदक, धर्मेंद्र राय, तुलसी रवानी, भोला सिंह, शैलेन्द्र सिंह, विकास सिंह, निमाई सिंह आदि ने भी गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं झामुमो बलियापुर प्रखंड से सचिव निर्मल रजवार, प्राण राय, विजय महतो, हरधन महतो, प्रताप सिंह, बिरजू महतो, ...