रामगढ़, फरवरी 19 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन अरगड्डा क्षेत्रीय संयोजक कमेटी की बैठक बुधवार को रैविमो के गिद्दी स्थित कार्यालय हुई। बैठक में अरगड्डा क्षेत्र के विभिन्न परियोजना के मजदूर कर्मियों के समस्या के समधान करने पर बल दिया गया। इसके लिए क्षेत्र और विभिन्न परियोजना के अध्यक्ष और सचिव को दिशा निर्देश दिया गया। यूनियन नेता सैनाथ गंझू ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यूनियन के पदाधिकारी अपने अपने कार्य क्षेत्र में मजदूर कर्मियों के समस्या के समधान के लिए प्रबंधन के साथ वार्ता कर इस दिशा में पहल करें। बैठक में अरगड्डा क्षेत्रीय और विभिन्न ब्रांच कमेटी को दुरुस्त करने पर भी जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता संयोजक कमेटी के अध्यक्ष सैनाथ गंझू ने की। जबकि बैठक में कुंअर महतो, मुस्तफा खान, प्रकाश महली, सुनील गंझू, र...