लखनऊ, जुलाई 26 -- बैतुल माल का असरा पर इमली वाली मस्जिद हरदोई रोड पर मजलिस पढ़े जाने के बाद जुलूस निकलेगा। यह जुलूस इमली वाली मस्जिद से निकलकर झाऊलाल इमामबाड़ा हरदोई रोड पर समाप्त होगा। उक्त के अवसर पर यातायात के सुगम संचालन के लिए रविवार को दोपहर 2 बजे से यातायात डायवर्जन की व्यवस्था रहेगी। दुबग्गा तिराहा से बड़े वाहन बुद्धेश्वर, बाराबिरवा (अवध) चौराहा होकर जाएंगे। बालागंज चौराहे से छोटे वाहन कैम्बेल/जल निगम रोड होकर जाएंगे। ठाकुरगंज चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन झाऊलाल इमामबाड़ा की ओर नहीं जा जाएंगे। ये ठाकुरगंज/सआदतगंज होकर जा सकेंगे। तहसीनगंज तिराहा से किसी प्रकार के छोटे वाहन घासमण्डी, झाऊलाल इमामबाड़ा, कोनेश्वर तिराहा की ओर न जाकर तिराहे से बाएं हुसैनाबाद होते हुए जाएंगे। कोनेश्वर तिराहा से किसी भी प्रकार के छोटे वाहन कोनेश्वर ति...