बुलंदशहर, नवम्बर 12 -- सिकंदराबाद। टीचर्स कालोनी निवासी कुलदीप सिंह ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि मंगलवार को उसकी मां बीना देवी सब्जी मंडी से सब्जी खरीदने गई। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति उनके पास आये। और नौकरी छूटने की बात कहते हुए पैसे की जरूरत की बात कही। आरोपियों ने बुलंदशहर जाने के लिए किराये के पैसों की मांग की। इसी बीच बातों में उलझाकर आरोपियों ने मां से गले की चैन ले ली। और उनके बैग में कागज के बंडल रख दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...