उन्नाव, जनवरी 21 -- सोनिक। दही थाना क्षेत्र के बशीरतगंज में एसबीआई बैंक के पास बुधवार दोपहर बाइक सवार के साथ दस हजार की टप्पेबाजी हो गई। हसनगंज थाना क्षेत्र के जयगोविंदखेड़ा मजरा रामपुर अखौली गांव निवासी पीड़ित मुन्नी लाल पुत्र तरऊ ने बताया कि वह नवाबगंज इलाहाबाद बैंक से 10 हजार पांच सौ रुपये निकाल कर निकला था। 10 हजार की गड्डी उसने पैट की पिछली जेब में डाली और 5 सौ रुपये शर्ट की जेब में रख लिए। उसके बाद वह अपनी बाइक से दही थाना के सराय कटियान गांव स्थित एक्सिज बैंक जाने के लिए दोपहर निकला था। उसे अपनी पत्नी कुसुमा के अकाउंट से भी रुपये निकलना था। जैसे ही वह बशीरतगंज के लिए हाईवे से मुंडा गांव के पास उसे बाइक सवार दो युवक मिले। जिसमें एक युवक ने कहा कि उसे फैक्ट्री जल्दी पहुंचना है। उसके साथी को वह बशीरतगंज मार्केट तक अपने साथ लिए जाए। इसके...