गाज़ियाबाद, जुलाई 31 -- मुरादनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर झांसे में लेकर युवक से सोने की अंगूठी ठग ली गई। युवक ने सात किलोमीटर तक पीछा कर आरोपी को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। मेरठ के परतापुर निवासी कुलदीप शर्मा गुरुवार को गाजियाबाद एक निजी कंपनी में साक्षात्कार देने के लिए गए थे। साक्षात्कार देने के बाद कुलदीप शर्मा स्कूटी से वापस मेरठ जा रहे थे। जब वह दिल्ली- मेरठ मार्ग पर दुहाई स्थित नमो भारत स्टेशन के पास पहुंचे तो साधु की वेशभूषा एक व्यक्ति ने उनको लिफ्ट लेने के लिए हाथ दिया। इसके बाद वह स्कूटी पर बैठ गए। जब वह मुरादनगर के पास पहुंचे तो लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति ने स्कूटी रुकवा दी। इसके बाद आरोपी ने कुलदीप से कहा कि जमीन से मिट्टी उठाकर हाथ में रखे लो। इसके बाद आरोपी को पीड़ित को झांसे म...