लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ। झांसी जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर तीन पर निर्माण कार्य के चलते 10 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 26 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। निरस्तीकरण और डायवर्जन 24 नवंबर से लागू होगा। निरस्त की जानी वाली सभी ट्रेनें त्योहार स्पेशल हैं। यह ट्रेनें निरस्त रहेंगी -07363 हुबली जंक्शन-योग नगरी ऋषिकेष एक्सप्रेस 24 नवंबर से 05 जनवरी -07363 योग नगरी ऋषिकेष-हुबली जंक्शन एक्सप्रेस 27 नवंबर से 08 जनवरी -05559 रक्सौल-उधना एक्सप्रेस 29 नवंबर से 03 जनवरी -05560 उधना-रक्सौल एक्सप्रेस 30 नवंबर से 04 जनवरी -06597 यशवंतपुर- योग नगरी ऋषिकेस एक्सप्रेस 27 नवंबर से 01 जनवरी -09043 बांद्रा- बढ़नी एक्सप्रेस 30 नवंबर से 04 जनवरी -बढ़नी-बांद्रा एक्सप्रेस 01 दिसंबर से 05 जनवरी -07075 हैदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 28 नवंबर से 02 जनवरी -07076 गोरखपुर-हैदराबा...