झांसी, दिसम्बर 18 -- रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्रीभार को क्लीयर करने के उद्देश्य से झांसी मंडल होकर तिरुपति से प्रयागराज के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एवं उरई होकर जायेगी। गाड़ी संख्या 07298 तिरूपति से प्रयागराज वन वे स्पेशल ट्रेन 20 दिसंबर को तिरूपति से 08.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.20 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, एवं 21.50 बजे उरई आगमन कर तीसरे दिन 04.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव रेनिगुंटा, राजमपेट, कुडप्पा, येरागुन्तला, गूटी, गुंटकल, मन्त्रालयम रोड, रायचूर, कृष्णा, यादगीर, विकाराबाद, लिंगपल्ली, सिकंदराबाद, काजीपेट, पेडापल्ली, मनछेरल, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, चन्द्रपुर, नागपुर, बैतूल, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबा...