प्रयागराज, जनवरी 15 -- मकर संक्रांति पर सुबह से रेलवे स्टेशनों पर सामान्य भीड़ रही लेकिन बाद में झांसी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की ओर जाने वाले श्रद्धालु पहुंचे। यात्री आश्रय में उनकी भीड़ देखकर रेलवे ने ऑन डिमांड तीन ट्रेनों का संचालन करके उन्हें गंतव्य तक भेजा। इसके अलावा रूटीन और पहले से शेड्यूल माघ मेला स्पेशल व रिंग रेल से ही काम चल गया था। प्रयागराज जंक्शन पर बने कंट्रोल टॉवर से गुरुवार सुबह से ही रेलवे की सभी टीमें सतर्क थीं। हालांकि, नई दिल्ली की प्रमुख ट्रेनों का सूबेदारगंज से संचालन होने के कारण प्रयागराज जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं आई। उत्तर मध्य रेलवे के अलावा पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे ने रिंग रेल ट्रेनों का संचालन किया था जिसके कारण अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन की नौबत आई। दोपहर दो बजे पीला यात्री आश्रय में...