झांसी, दिसम्बर 24 -- झांसी संवाददाता। झांसी-शिवपुरी हाईवे पर स्थित रामगढ़ गांव में एक यात्री प्रतीक्षालय से अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर रक्सा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। युवक की उम्र 45 से 50 वर्ष के बीच बताई जा रही है। राहगीरों ने प्रतीक्षालय में एक युवक को काफी समय से कंबल ओढ़े एक ही अवस्था में पड़ा देखा। जब उसे बुलाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और पास जाकर देखा तो वह मृत पाया गया। इसके बाद राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। रक्सा थाने में तैनात उपनिरीक्षक दिनेश गिरी ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। युवक की शिनाख्त कराने के कई प्रयास किए गए, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल...