झांसी, मई 1 -- झांसी (बबीना), संवाददाता बबीना थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-ललितपुर एनएच गांव घिसौली के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने अचानक ब्रेक ले लिए। जिससे पीछे चल रही कार उसमें घुस गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश के दतिया के बसई निवासी जसवंत सिंह (28) बेटा नारायण अपने दोस्त सतपाल बेटा रणवीर, बृजेश बेटा सरनाम, पुष्पेंद्र बेटा आनंद सहित एक अन्य ललिलतपुर हाइवे पर जा रहे थे। जैसे ही चालक कार लेकर घिसौली ग्राम के पास पहुंचा, तभी हाइवे पर बने कट से एक कंटेनर जा रहा था। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, अचानक कंटेनर चालक ने ब्रेक ले लिए। जिससे कार चालक का संतुलन बिगड़ गया। कार पीछे से कंटेनर में टकरा गई। टक्कर इतनी ...