झांसी, सितम्बर 18 -- बारिश के थमने के बाद सांप, बिच्छू सहित अन्य जंगली जंतुओं का रिहायसी इलाकों में निकलना बरकरार है। बुधवार देर शाम झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के गायनो ओटी में करीब 7 फीट लंबा सांप घुस गया। जिससे भगदड़ मच गई। स्टॉफ दहल उठा। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सांप को काबू में किया और जंगल में छुड़वाया। झांसी के मेडिकल कॉलेज में बीती देर शाम अचानक सामान्य माहौल चीख-पुकारों में तब्दील हो गया। गाइनो ओटी के भीतर अचानक एक लंबा सांप घुस आया। सांप की लंबाई देख स्टॉफ का कलेजा कांप उठा। उन्होंने किसी तरह से खुद को सुरक्षित किया और तुरंत इसकी सूचना ओटी इंचार्ज कनक श्रीवास्तव को दी। इस बीच सपेरे को बुलाया गया। जिसने बताया कि यह घोड़ा पछाड़ सांप है, जो काफी खतरनाक होता है। वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग गजराज सिंह,...