झांसी, मई 1 -- झांसी, संवाददाता झांसी की पथरीली धरा पर सूरज तीखा प्रहार कर रहा है। बुवार अधिकतम ताप 41 डिग्री के पार रहा। सुबह 11.30 बजे से लू के थपेड़े महसूस हुई। चार घंटे तक ताप 40 डिग्री के ऊपर रहा। घर, दुकान, मकान, छतें भीषण तरीके से तप उठीं। सड़क, बाजार, चौक-चौराहों प्रमुख स्थानों पर सन्नाटा सा रहा। वहीं गुरुवार से अधिकतम व न्यूनतम ताप में बढ़ोतरी की संभावना है। बुधवार को सुबह 5.33 बजे सूर्योदय हुआ। आठ बजते ही धूप और गर्म हवाएं सताने लगी। 11.30 बजे तीखी धूप, तपिश और चल रही लू से शहरी सहम उठे। अधिकांश बंदे हाथ बंद दस्ताने, गमछा, टोपी, मफलर में पैक नजर आए। दोपहर 2.30 बजते ही अधिकतम पारा 41.2 डिग्री पर पहुंच गया। जो शाम 4.30 बजे तक इसी धुरी पर टिका रहा। 5.30 बजे के बाद पारे में डाउनफाइल हुआ। इस वक्त गर्मी इतनी तीखी थी कि गली मोहल्लों से ले...