झांसी, अक्टूबर 13 -- झांसी। झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र सोमवार महेबा-टहरौली सड़क पर ध्वानी पुल के पास सड़क किनारे निबाड़ी (मध्य प्रदेश) के ढिमरपुरा के सरपंच का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सिर पर गहरी चोट के निशान होने से परिजनों ने रंजिशन हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के जिला निबाड़ी के थाना कुडार के ढिमरपुरा निवासी संजीव केवट (38) बेटा प्रकाश केवट गांव के सरपंच थे। रविवार की रात वह चचेरे भाई बिहारी लाल व सतीश केवट के साथ झांसी आए थे। रास्ते में एक होटल में खाना खाया। फिर तीनों घर को रवाना हुए। जल्दबाजी में होटल में संजीव का मोबाइल छूट गया। वह दोनों भाइयों को चिरगांव के ध्वानी पुल के पास छोड़कर अकेले मोबाइल लेने होटल आ रहे थे। इसके बाद वापस नहीं पहुंचे। आधी रात के बाद जब काफी देर हो गई तो भाइ...