झांसी, जून 27 -- झांसी, संवाददाता। शिक्षा विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में तैनात एक बाबू को गुरुवार को विजिलेंस की टीम ने सात हजार रुपये घूस लेते धर-दबोचा। जीपीएफ का पैसा निकालने के एवज में यह रिश्वत मांगी गई थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद टीम बाबू को लेकर अपने साथ चली गई। जालौन जिले के इंदिरा नगर निवासी राजकुमार सिंह बुंदेलखंड इंटर कॉलेज वीरनगर में सहायक लिपिक के पद पर तैनात हैं। उनकी बेटी प्रियल की शादी आठ जून को होनी थी। उन्होंने जनरल प्रोविडेंट फंड (जीपीएफ) से 16 लाख रुपये निकालने के लिए आवेदन किया था। प्रधानाचार्य के जरिए जिला विद्यालय निरीक्षक उरई से उपशिक्षा निदेशक कार्यालय झांसी फाइल आई। यहां वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात राकेश चंद शर्मा ने उनकी मुलाकात हुई। उन्होंने राशि के अनुमोदन का आग्रह किया तो राकेश ने 10 हजार रुपये मांगे। न देने ...