झांसी, जून 20 -- झांसी, संवाददाता। दिल्ली से भोपाल आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव कोच में यात्रा कर रहे यात्री के साथ झांसी स्टेशन पर मारपीट की गई। आरोप है कि दिल्ली से सवार हुए झांसी जिले के एक विधायक का उनसे सीट को लेकर विवाद हुआ था। इसकी सूचना पर स्टेशन पहुंचे विधायक के सात-आठ समर्थकों ने यात्री से मारपीट की। बताया जा रहा कि विधायक वंदे भारत के एक्सप्रेस के कोई ई-2 में परिवार के साथ दिल्ली से सवार हुए थे। विधायक का सीट नंबर आठ था, जबकि पत्नी का 50 और बेटे का 51 नंबर था। यात्रियों के मुताबिक 49 नंबर सीट पर विडो साइड की ओर राजप्रकाश नाम के यात्री बैठे थे। विधायक ने उनसे अपनी सीट बदलने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। ट्रेन जैसे ही झांसी स्टेशन पहुंची, सात से आठ लोग कोच में घुस आए और राजप्रकाश से मारपीट करने लगे। आरोप है...