झांसी, जुलाई 7 -- झांसी/मोंठ। कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्रान्तर्गत टीकाराम स्मृति महाविद्यालय वाली सड़क पर रात से लापता कबाड़ी का शव सोमवार सुबह नाले के पानी में उतराता मिलने से सनसनी फैल गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक के हाथ में लिखे गायत्री से उसकी पहचान की गई। कस्बा चिरगांव व हाल मोंठ निवासी आकाश कुशवाहा (25) बेटा रामसेवक कुशवाहा कबाड़ का काम अपना गुजर-बसर करता था। बीती देर शाम वह बिना बताए चला गया। इसके बाद लौटकर नहीं आया। देर रात परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने उसकी तलाश की। लेकिन, कोई पता नहीं चल सका। सोमवार सुबह लोग एक महाविद्यालय वाली सड़क से निकल रहे थे। तभी उन्होंने पास से निकले नाले में युवक का शव उतराता देखा तो दंग रह गए। जिससे आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचन...