वार्ता, जुलाई 21 -- उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में इन दिनों लगातार हो रही बारिश ने ग्रामीण इलाकों में हालात काफी खराब कर दिए हैं। बांधों के जलाशयों के भरने के बाद छोड़ा गया अतिरिक्त पानी कई गांवों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। मऊरानीपुर तहसील के पंचवई गांव में टापू जैसे हालात बन गये हैं और गांव का जिला मुख्यालय सहित अन्य से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। भारी बारिश के कारण गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क बह गयी है और इस कारण लगभग 1200-1500 की आबादी का संपर्क जनपद के बाकी हिस्सों से पूरी तरह से टूट गया है। ऐसे में ग्रामीणों को जबरदस्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे बुरे हालातों का सामना कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि यह हर साल की बात है। हर साल मानसून के समय बारिश के कारण गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट जाता है। अधिका...