झांसी, अक्टूबर 5 -- झांसी। कोतवाली गरौठा में दिनदहाड़े एक व्यक्ति पर फरसे से जानलेवा हमला किया गया है। हमले में घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। गरौठा कस्बे के रामनगर मोहल्ले में उस वक्त हड़कंप मच गया,जब दिनदहाड़े एक व्यक्ति पर फरसे से हमला किया गया। हनु उर्फ हरनारायण ढीमर ( 50) सुबह करीब 10 बजे किसी बात को लेकर विवाद हुआ । और हमलावर ने फरसा उठाकर वार कर दिया।हमले में गंभीर रूप से घायल हरनारायण को तुरंत एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर अमित राय ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दियासूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। हालांकि हमलावर वारदात के बाद फरार हो ...