झांसी, जनवरी 26 -- यूपी के झांसी के टहरौली क्षेत्र में सिद्धनाथ आश्रम मेले के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मेला घूमने आए युवकों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते इस विवाद ने ने हिंसक झगड़ ले ली। लात-घूंसे और लाठी-डंडों से हुई मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कई युवक फरार हो गए, जबकि कुछ को हिरासत में लिया गया है। झाँसी के टहरौली क्षेत्र स्थित सिद्धनाथ आश्रम मेले में विगत दिवस उस समय बवाल मच गया, जब मेला घूमने आए युवकों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले, वहीं कुछ युवक बेल्ट से एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेज...