झांसी, नवम्बर 11 -- बबीना थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। मोहल्ला मुखिया नगर में 55 वर्षीय अधेड़ महिला की हत्या कर हत्यारे साड़ी से हाथ बांध शव धार्मिक स्थल के पीछे झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। मंगलवार को करीब 20 घंटे बाद खून से लथपथ लाश मिलने से कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मोहल्ला मुखिया नगर निवासी शीला रायकवार (55) पत्नी गणेश रायकवार किसान थी। उसके भतीजे का भी बगल में खेत था। गुजरे, दिनों पगडंडी निकालने को लेकर बातचीत हुई। सोमवार दोपहर करीब दो बजे शीला खेत पर काम करने गई थी। फिर लौटकर नहीं आई। देर रात जब घर नहीं पहुंची तो चिंता हुई। परिजनों ने उसे तलाश किया। थाने में भी शिकायत की गई। मंगलवार को सुबह सभी लोग ढूंढ रहे थे। इसी बीच खेत के पास एक धार्मिक स्थल के पी...