झांसी, अगस्त 14 -- झांसी, संवाददाता। टोडीफतेहपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव किशोरपुरा स्थित खेत पर बने सूखे कुएं में दो बोरों में महिला की लाश मिली। एक बोरे में महिला का सिर और धड़ था तो दूसरे में हाथ-पैर भरे गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्ट्या हत्या कर शव कुएं में फेंकने की आशंका जताई गई है। गांव किशोरपुरा निवासी विनोद पटेल बुधवार शाम अपने खेत मे लगी खड़ी फसल देखने गए थे। जैसे ही वह कुएं के पास पहुंचे तो तीखी दुर्गंध आने लगी। उन्होंने पास जाकर झांककर देखा तो सहम गए। कुएं में दो बोरियां पड़ी थीं। जिसमें कुछ बंधा दिखाई दिया। जिससे वह घबराकर शोर मचाने लगे। इसपर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। लोगों की मदद से बोरों को कु...