झांसी, मार्च 10 -- झांसी,संवाददाता । खेत में पानी लगाने के विवाद में चाचा-भतीजे में झगड़ा हो गया। आक्रोश में आकर भतीजे ने 53वर्षीय चाचा की लाठी-डण्डों से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया है कि चाचा की जमीन पिछले दिनों बीडा में गई थी, जिसे मुआवजे के रूप में करीब 60 लाख रुपये मिला था। वहीं महाकुंभ में गए चाचा एक औरत को साथ ले आए, जिससे शादी कर ली। इसको लेकर चाचा-भतीजे में खुन्नस चल रही थी। रक्सा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में रहने वाला रामकिशोर पुत्र लालू अहिरवार खेत पर पानी लगाने गया था। वहां पास में चचेरे भाई के बेटे पवन और मुकेश का खेत है। चचेरे भाई ने रामकिशोर को पानी देने से मना कर दिया। इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया। आरोप-प्रत्यारोप के बीच बात शादी से लेकर मुआवजे तक पहुंच गई।...