झांसी, अक्टूबर 27 -- झांसी, संवाददाता समथर थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात दबोह सड़क पर बुढ़ेरा घाट पर गांव धौरका से जवारे लेकर मां रतनगढ़ वाली माता मंदिर जा रही श्रद्धालुओं से भरीं दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बेकाबू होकर करीब 20 फीट गहरी खाई में पलट गई। हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि ट्रॉलियों के नीचे दबकर 20 महिलाएं-पुरुष, बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां आठ की हालत नाजुक बताई जा रही है। पूंछ थाना क्षेत्र के गांव धौरका में दीपावली पर्व पर हर साल ग्रामीण मां रतनगढ़ वाली माता के नाम से जवारे बोते हैं। रविवार को एक ट्रैक्टर में दो ट्रॉलियां लगाकर करीब 24 से 30 महिलाएं, पुरुष, बच्चे रतगढ़ जा रहे थे। कुछ लोग पैदल जयकारे लगाते चल रहे थे। जैसे ही चालक बुढ़ेरा घाट के पास पहुंचा। त...