झांसी, अक्टूबर 28 -- झांसी के कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात ट्रक का टायर बदल रहे तीन को तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया। हादसे में क्लीनर की मौत हो गई। जबकि चालक समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। झांसी-कानपुर एनएच पर दो ट्रक बरेली से पेपर की रील लादकर उत्तराखंड के लालकुआं जा रहे थे। एक ट्रक को नसीर अहमद चला रहे थे। उनके साथ हेल्पर शकील और क्लीनर आकाश कश्यप सवार थे। जबकि दूसरे ट्रक को रिजवान चला रहे थे। जैसे ही नसीर झांसी-कानपुर हाइवे पर कस्बा मोंठ के पास पहुंचे, तभी टायर पंक्चर हो गया। इस पर नसीर, शकील और आकाश उतरकर टायर बदलने लगे। तभी कानपुर की तरफ से आ रही बस ने खड़े ट्रक में टक्कर मारती हुई निकल गई। ठोकर इतनी जबर्दस्त थी कि तीनों लोग...