सहारनपुर, मई 31 -- खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आगामी 3 से 6 जून तक झांसी में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय अंडर-17 जूनियर बालक-बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए मंडल स्तरीय ट्रायल का आयोजन गुरुवार को डॉ भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। ट्रायल में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के उभरते हुए युवा बॉक्सरों ने भाग लिया। चयनकर्ता रितू और तबरेज की देखरेख में हुए चयन में कुल 15 खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया। सहारनपुर से आर्यन कुमार, प्रिंस कुमार, सावन, आयुष प्रताप सिंह, दुष्यंत, रुद्र राणा, अभय प्रताप और बालिका वर्ग से वंशिका व अंशिका को स्थान मिला है। वहीं मुजफ्फरनगर से विशेष, अंगद, आशु बालियान, अंश चौधरी और शामली से राम कौशिक चयनित हुए। खेल प्रेमियों को इन खिलाड़ियों से झांसी में बेहतरीन ...